[ad_1]
Stock market in festive season : त्योहारों के मौसम में बाजार में बहार है। देशभर में ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के नारे के साथ बप्पा की विदाई हो रही है। लेकिन धूमधाम से शुरु हुआ यह फेस्टिवल सीजन अभी लंबा चलेगा। साथ ही इस साल होने वाली बंपर शादियों से भी कई सेक्टर की डिमांड को बूस्ट मिलेगा। इस फेस्टिव सीजन और शादियों के मौसम से किन सेक्टर्स को होगा फायदा बताने के लिए जुड़ीं सीएनबीसी -आवाज़ की कंचन नौटियाल।
इस साल होंगी करीब 35 लाख शादियां
सेलिब्रेशन के टाइम टेबल पर नजर डालें तो इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। दशहरा 12 अक्तूबर को है। करवा चौथ 20 अक्तूबर को धनतेरस 29 अक्तूबर को और दीवाली 1 नवंबर को है। इस साल शादियों का सीजन भी लंबा चलेगा। नवंबर से दिसंबर ढेर सारी शादियां होने वाली हैं। इस साल करीब 35 लाख शादियां होंगी। CAIT सर्वे के मुताबिक इन शादियों पर करीब 4.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।
सेलिब्रेशन टाइम में रडार पर रहेंगे ये सेक्टर्स
इस सेलिब्रेशन टाइम में, ज्वेलरी, क्लोदिंग, हॉस्पिटैलिटी, एविएशन,लगेज,पेंट्स,टू-व्हीलर औ कंज्यूजर ड्यूरेबल्स(AC/fridge) जैसे सेक्टर निवेशकों को राडार पर रहेंगे।
फेस्टिव सीजन में रिटर्न
फेस्टिव सीजन में मिलने वाले रिटर्न पर नजर डालें तो अक्टूबर से दिसंबर 2023 के फेस्टिव सीजन में कल्याण ज्वेलर्स ने 45 फीसदी, हीरो मोटो ने 42 फीसदी, TVS मोटर ने 40 फीसदी, अरविंद फैशन ने 27 फीसदी, इंटरग्लोबल एविएशन ने 22 फीसदी, टाइटन ने 18 फीसदी, कलामंदिर ने 13 फीसदी, लेमन ट्री ने 11फीसदी और सेनको गोल्ड ने 11 फीसदी रिटर्न दिया था।
[ad_2]
Source link