पंजाब एंड सिंध बैंक के बॉस स्वरूप कुमार साहा बन सकते हैं बंधन बैंक के नए CEO – swarup kumar saha of punjab and sind bank may take over as bandhan bank chief

[ad_1]

बंधन बैंक के पास नया बॉस चुनने के लिए अभी एक महीना से भी ज्यादा का समय बचा है। हालांकि, मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि बैंक के नए मुखिया के लिए नाम लगभग तय हो चुका है। पंजाब और सिंध बैंक के CEO स्वरूप कुमार साहा बंधन बैंक के अगले सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हो सकते हैं। बंधन बैंक ने जिन उम्मीदवारों को इस पद के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है, उनमें साहा सबसे ऊपर हैं।

मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि साहार की नियुक्ति के प्रस्ताव की रिजर्व बैंक जांच-पड़ताल कर सकता है और यह नियुक्ति मंजूरी के अंतिम दौर में है। एक सूत्र ने बताया, ‘ बंधन बैंक की नॉमिनेशन और रेम्यूनिरेशन कमेटी बोर्ड के पास कुछ नामों की सिफारिश की थी और बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। संभावित CEO उम्मीदवारों के नाम विचार के लिए बैंकिंग रेगुलेटर को भेज दिए गए हैं।’

बंधन बैंक ने बैंकिंग रेगुलेटर को तीन नामों के सुझाव दिए हैं और ऐसा लगता है कि साहा के नाम को रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है। मामले से वाकिफ एक और सूत्र ने बताया, ‘बंधन बैंक के नए CEO के बारे में जल्द ऐलान किया जा सकता है।’ बैंक ने CEO की तलाश के लिए ग्लोबल सर्च फर्म एगॉन जेह्नडर (Egon Zehnder) की नियुक्ति की थी।

साहा की नियुक्ति की पुष्टि के सिलसिले में बंधन बैंक को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला। पंजाब एंड सिंघ बैंक के प्रवक्ता का कहना था, ‘ हम इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से वाकिफ नहीं है।’ साहा ने भी इस सिलसिले में भेजे गए SMSका कोई जवाब नहीं दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment