बजाज हाउसिंग फाइनेंस के MD ने कहा, कंपनी की ग्रोथ के लिए साफ है मैदान – bajaj housing finance has clear runway for growth says company md atul jain

[ad_1]

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल जैन का कहना है कि हाउसिग फाइनेंसिंग मार्केट की ग्रोथ के बीच कंपनी की ग्रोथ ट्रैक काफी मजबूत है। उनके मुताबिक, पिछले 3 साल में कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31% सीएजीआर की दर से बढ़ा है। हालांकि, उनका कहना था कि यह जरूरी नहीं है कि कंपनी की पिछले ग्रोथ से भविष्य के संकेत मिलते हों। बहरहाल सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हाउसिंग लोन की ग्रोथ की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ के लिए मैदान साफ है।

जैन का आउटलुक कंपनी द्वारा ऑफर किए जा रहे अलग-अलग तरह के विभिन्न फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर आधारित है, जिनमें होम लोन, प्रॉपर्टी के बदले लोन और कंस्ट्रक्शन फाइनेंस पर आधारित है। रेगुलेटरी शर्तों के मुताबिक, कंपनी की कुल एसेट्स का 60% हिस्सा रिहायशी लोन से जुड़ा होना चाहिए, जबकि विशेष तौर पर 50 पर्सेंट हिस्से का फोकस होम लोन पर होना चाहिए।

जैन ने कहा, ‘बजाज हाउसिंग फाइनेंस के पास हमेशा से पर्याप्त पूंजी रही और बेहतर क्रेडिटर रेटिंग की वजह से इसकी बॉरोइंग कॉस्ट भी ज्यादा नहीं रही है।’ उन्होंने आश्वासन दिया कि कंपनी के मौजूदा IPO की वजह से कंपनी का नेट इंटेरस्ट मार्जिन प्रभावित नहीं होगा। बजाज ग्रुप की इस कंपनी के 6,560 करोड़ रुपये के IPO को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है और इसके लिए 3.24 करोड़ लाख करोड़ रुपये की बिडिंग हुई है। कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2024 को स्टॉक मार्केट में एंट्री करेंगे।

जैन का कहना था कि कंपनी हमेशा इंडस्ट्री के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। यह पूछे जाने पर मीडियम टर्म में ग्रोथ की रेंज क्या होगी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि इस मामले में ठीक-ठीक आंकड़ा देना मुश्किल है। कंपनी समय-समय पर जरूरत पड़ने पर पूंजी जुटाती रही है और अब पूंजी के साधनों को डायवर्सिफाई करने की कोशिश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment