बाजार के लिए ये हफ्ता बड़ा, अनुज सिंघल से जानें निफ्टी -बैंक निफ्टी पर आज किन लेवल पर मिलेगा मुनाफा – this week is big for the market know from anuj singhal at which level you will get profit on nifty – bank nifty today

[ad_1]

आज के लिए बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा 6 दिन की गिरावट की भरपाई निफ्टी ने एक दिन में पूरी की है। अगर आप बड़े ट्रेंड के साथ रहेंगे तो बाजार आपको रिवॉर्ड करेगा। ऐसे में बाजार में लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर ऊपर लाते रहें। निफ्टी लॉन्ग सौदों का नया ट्रेलिंग SL 25,250 (क्लोजिंग) पर है। हमारा नजरिया इस सीरीज में 26,000 और इस साल 27,272 का कायम है।

अनुज ने आगे कहा कि ट्रेंडिंग साल में ज्यादातर जुलाई से दिसंबर के बीच ज्यादा रिटर्न मिलता है। बुधवार रात फेड का फैसला आएगा, गुरुवार को बाजार में कुछ मुनाफावसूली संभव है। मिडकैप और स्मॉलकैप में आउटपरफॉर्मेंस जारी रह सकती है। पिछले हफ्ते की बड़ी खबर निफ्टी बैंक में ब्रेकआउट की थी। निफ्टी बैंक को हाई छूने के लिए 2.7% दौड़ना होगा। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग आज, दोगुने पर लिस्ट हो सकता है।

बाजार के लिए बड़ा हफ्ता

अनुज ने कहा कि बाजार के लिए बड़ा हफ्ता है । इस हफ्ते का सबसे बड़ा संकेत रेट कटौती के लिए फेड की बैठक है। फेड की बैठक में दो आउटकम संभव है पहला 25 bps रेट कट या 50 bps रेट। बाजार के लिए सबसे बढ़िया स्थिति 25 bps रेट कटौती की है। अनुज ने कहा कि अगर 25 bps दरें घटती हैं तो बाजार शुरू में गिरेगा लेकिन बाद में रैली करेगा। अगर 50 bps दरें घटती हैं तो बाजार शुरू में दौड़ेगा लेकिन बाद में गिरेगा। 50 bps दरें घटने पर बाजार डरेगा- कहीं मंदी का डर सही तो नहीं है। वहीं 25 bps दरें घटने पर बाजार को भरोसा होगा कि इकोनॉमी सही दिशा में है। फेड रेट कट साइकिल में एशिया के इमर्जिंग बाजार ज्यादातर चलते हैं।

अनुज सिंघल ने इस बातचीत में आगे कहा कि भारतीय बाजार अब बदल चुके हैं, हमारा बाजार अब FII निवेश पर निर्भर नहीं है। चुनाव के बाद इक्विटी MF में निवेश बढ़कर दोगुना हुआ है। FIIs ने भी भारतीय बाजार में निवेश शुरू किया है। अगस्त की शुरुआत से FIIs ने अबतक $3.5 bn का निवेश किया है। FIIs, MFs दोनों खरीद रहे हैं इसलिए प्रोमोटर्स बिकवाली कर रहे है। insiders की तरफ से हो रही है।

अनुज ने कहा कि प्रोमोटर्स, insiders की तरफ से बिकवाली बाजार को स्वस्थ रखेगी और bubble नहीं बनने देगी। भारतीय IPOs ने अबतक 2023 से ज्यादा पैसा बाजार से जुटाया। अगले कुछ महीने और क्वलिटी IPOs बाजार में आते रहेंगे।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी पर पहला रजिस्टेंस 25,400-25,467 (All-time high) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,500-25,567 (ऑप्शन बेस) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 25,250-25,300 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर हैजबकि बड़ा सपोर्ट 25,150-25,200 (ब्रेकआउट जोन) पर है। लॉन्ग रहें, पोजीशनल SL- 25,250 (क्लोजिंग) पर लगाए।खरीदारी का नया जोन 25,250-25,350 के स्तर पर है इसके लिए सख्त SL 25,150 (इंट्राडे) पर लगाए। फेड का फैसला आने तक कोई शॉर्ट सौदा नहीं। हर गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करेंगे।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। पहला रजिस्टेंस 52,200-52,250 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,400-52,600 (चार्ट के मुताबिक) पर है। 52,600 के ऊपर, नए शिखर की तरफ दौड़ शुरू हो सकती है। पहला सपोर्ट 51,600-51,700 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,250-51,400 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। लॉन्ग रहें, 51,600 का सख्त SL रखें। खरीदारी का जोन 51,800-52,000 पर रखें इसके लिए 51,600 का स्टॉपलॉस लगाए।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment