हाथरस हादसे पर भोले बाबा ने कहा, ‘जो आया है, उसे जाना है, होनी को कौन टाल सकता है’

[ad_1]

यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को हुई भगदड़ में 123 लोगों के मारे जाने के बाद स्वयंभू संत नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह इस घटना के बाद से बहुत परेशान चल रहे हैं। लेकिन होनी को कोई नहीं टाल सकता। जो इस धरती पर आया है, उसे जाना ही है। भोले बाबा ने कहा, ‘2 जुलाई को हुई घटना से परेशान हूं, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। जो आया है, उसे जाना ही है, भले ही आगे पीछे हो।’

भोले बाबा ने अपने वकील एसपी सिंह के उस दावे को सच बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्संग में जहरीले स्प्रे का छिड़काव किया गया था। इस वजह से वहां भगदड़ मची और लोग मारे गए। बाबा ने कहा, ‘प्रत्यक्षदर्शियों ने विषैले स्प्रे के बारे बताया है। यह सत्य है। कोई न कोई साजिश हुई है। बाबा ने कहा, ‘प्रत्यक्षदर्शियों ने विषैले स्प्रे के बारे बताया है। वह सत्य है। कोई न कोई साजिश हुई है। लोग बदनाम करने में लगे हुए हैं। लेकिन हमें इस मामले की जांच कर रही एसआईटी पर भरोसा है।’ हाथरस में हुए हादसे के बाद से ही बाबा गायब चल रहे हैं।

इस मामले की जांच कर रही पुलिस अभी तक बाबा की लोकेशन तो ट्रेस नहीं कर पाई, लेकिन नारायण हरि के ‘नए कांड’ का खुलासा जरूर हो गया है। हादसे के बाद उन्होंने बयान जारी करके भगदड़ में मारे गए भक्तों की मदद करने का ऐलान किया था। यह दावा किया था कि मारे गए भक्तों के परिजनों की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे। उनकी हर संभव मदद करेंगे। लेकिन पीड़ितों का कहना है कि न तो उनकी तरफ से कोई मिलने आया, ना किसी ने मदद की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment