अदाणी टोटल के CEO सतिंदर पाल सिंह ने कंपनी से दिया इस्तीफा – adani total ceo satinder pal singh leaves company

[ad_1]

अदाणी टोल प्राइवेट लिमिटेड के CEO सतिंदर पाल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिंह ने 2019 में कंपनी ज्वाइन की थी। अदाणी टोटल प्राइवेट फ्रेंच एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीज और भारतीय कारोबारी समूह अदाणी ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है। यह पार्टनरशिप भारत के पूर्वी तट पर धर्मा एलएनजी टर्मिनल के ऑपरेशन में शामिल है, जो लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) का इंपोर्ट करती है। रणनीतिक रूप से बेहद अहम होने के बावजूद यह टर्मिनल अपनी क्षमता का महज 25% ही ऑपरेट कर पा रही है।

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप की 10 में से सात कंपनियों के शेयर 12 अगस्त को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। हालांकि, तीन कंपनियां अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्ज बढ़त में रहीं। कारोबार समाप्ति पर अदाणी विल्मर का शेयर 2.37 प्रतिशत नीचे रहा। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.92 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 1.86 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 1.24 प्रतिशत की गिरावट रही थी। एसीसी (0.54 प्रतिशत), अदाणी पावर (0.20) प्रतिशत) और एनडीटीवी (0.20 प्रतिशत) भी नुकसान में रहे थे। हालांकि, अदाणी टोटल गैस का शेयर 1.94 प्रतिशत मजबूत हुआ था।

अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की हालिया रिपोर्ट के बाद म्यूचुअल फंड्स के ₹41,814 करोड़ भी फोकस में हैं। म्यूचु्अल फंड्स ने कई फंड्स के जरिए अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment