[ad_1]
Ola Electric IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपने IPO के लिए 4.5-5 अरब डॉलर का वैल्यूएशन तय कर सकती है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि यह वैल्यूएशन कंपनी के शुरुआती अनुमानों से काफी कम है। अगर 5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के लिहाज से देखा जाए, तो ओला इलेक्ट्रिक के IPO का वैल्यूएशन उसके प्री-IPO राउंड से कम रह सकता है। कंपनी ने पिछली बार सितंबर 2023 में 5.4 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर टेमासेक की अगुवाई में फंड जुटाया था।
सूत्रों के मुताबिक, डोमेस्टिक म्यूचुअल फंडों और अन्य के लिए 5 अरब डॉलर से ज्यादा की वैल्यूएशन को लेकर ज्यादा ज्यादा उत्साह नहीं था, जिस वजह से कंपनी को अपने वैल्यूएशन में कमी करनी पड़ी। अगर बाजार की परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो ओला इलेक्ट्रिक अपना IPO अगस्त 2024 के शुरू में लॉन्च करने की तैयारी में है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इस साल जून में ओला इलेक्ट्रिक के IPO को मंजूरी दी थी।
सॉफ्टबैंक और टेमासेक की अगुवाई में ओला ने सेबी के पास 22 दिसंबर 2023 को ड्राफ्ट रेड हरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जमा किया था। इसमें फ्रेश इश्यू के जरिये 5,500 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 9.52 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही गई थी। ओला इलेक्ट्रिक के प्रमोटर भाविश अग्रवाल IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 4.7 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे, जो कुल OFS का 50 पर्सेंट है।
[ad_2]
Source link