छोटी SIP के पक्ष में हैं सेबी चेयरपर्सन, कहा- अगले तीन साल में 250 रुपये प्रति महीना वाला प्लान भी होगा

[ad_1]

सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा है कि अगले 3 साल में म्यूचुअल फंडों में 250 रुपये प्रति महीना SIP के जरिये भी निवेश किया जा सकेगा और इस तरह ज्यादा से ज्यादा लोग इन फंडों में निवेश कर सकेंगे। बुच ने देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड एसबीआई म्युचुअल फंड के एक कार्यक्रम के मौके पर यह बात कही। यह कार्यक्रम फंड हाउस का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10 लाख करोड़ पहुंचने पर आयोजित किया गया था।

बुच ने कहा, ‘ 250 रुपये का SIP न सिर्फ हकीकत बनेगा, बल्कि यह हमारी इंडस्ट्री के लिए मुनाफे के लायक भी होगा। हमें इससे फाइनेंशियल इनक्लूजन के साथ-साथ इंडस्ट्री की प्रॉफिट में भी बेहतरी देखने को मिलेगी। यह मेरा विश्वास है। म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स में कम से कम रकम के जरिये निवेश का अलग जादू होगा और इसकी वजह से अगले तीन साल में भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में शानदार ग्रोथ के लिए गुंजाइश बनेगी।। ‘

ज्यादातर फंड हाउसों के पास ऐसी SIP होती हैं, जिनमें कम से कम 1,000 रुपये प्रति महीना निवेश की जरूरत होती है। कुछ फंड हाउस 500 रुपये की SIP का ऑफर चलाते हैं, जबकि 100 रुपये प्रति महीना SIP वाले काफी कम ऑफर हैं। बहरहाल, बुच ने स्वीकार किया कि फिलहाल बड़े पैमाने पर छोटे साइज वाले IPO चलाना वित्तीय रूप से संभव नहीं है। उनके मुताबिक, हालांकि टेक्नोलॉजी भविष्य में यह मुमकिन बना देगा।

उन्होंने कहा, ‘टेक्नोलॉजी ने अब तक कॉस्ट में कटौती की है। हालांकि, हम इसे समझने और इसका जश्न मनाने में असफल रहे हैं। दरअसल, इसके पीछे आइडिया कम आमदनी वाले निवेशकों को म्यूचुअल फंड के दायरे में लाना है। इससे भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगी। म्यूचुअल फंड में निवेशक एकमुश्त रकम या SIP के जरिये निवेश करते हैं। हाल के कुछ वर्षों में म्यूचुअल फंडों में SIP निवेश काफी बढ़ा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जून 2024 में म्यूचुअल फंडों में SIP के जरिये 21,262 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment