[ad_1]
Piramal Enterprises: पिरामल एंटरप्राइजेज अपने रिटेल लेंडिंग बिजनेस पर फोकस कर रही है और उसने वित्त वर्ष 2028 तक कुल 1.5 लाख करोड़ का AUM हासिल करने का टारगेट तय किया है।
कंपनी के चेयरमैन अजय पिरामल ने 8 जुलाई को कंपनी के 77वें एजीएम में यह जानकारी दी। कंपनी को अपने रिटेल AUM में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली है और अब यह 50,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है। कंपनी को महानगरों, टीयर-2 और टीयर-3 ठिकानों से अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिली है और उसके टोटल AUM मिक्स में 70% रिटेल और 30% होलसेल लेंडिंग की हिस्सेदारी है।
कंपनी के चेयरमैन अजय पिरामल ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘कंपनी मल्टी-प्रोडक्ट ब्रांच नेटवर्क के साथ टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है और आने वाले वर्षों में बिजनेस की ग्रोथ का सिलसिला जारी रखने के लिए तैयारी कर रही है। ऑप्टिमाइज्ड ओपेक्स रेशियो की मदद से बिजनेस ग्रोथ हासिल कर बेहतर ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल किया जा सकेगा। ‘
पिरामल एंटरप्राइजेज ने ग्रोथ हासिल करने के मकसद से टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स पर काफी जोर दिया है। कुछ महीने पहले पिरामल एंटरप्राइजेज को को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से नियमों का पालन नहीं करने पर चेतावनी मिली थी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह चिट्ठी कंपनी की ओर से 21 जून 2023 को फाइल किए गए डिस्कलोजर के संबंध में दी गई थी। इस डिस्कलोजर में कंपनी ने श्रीराम फाइनेंस में अपनी मौजूदा 8.34% हिस्सेदारी को बेचने की बात बताई थी।
[ad_2]
Source link