होटल में आधार कार्ड देने से पहले करें ये काम, कभी नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार – masked aadhaar card use oyo rooms hotel everyone place safe banking no steal your data know how to download

[ad_1]

देश के हर नागरिक को आधार कार्ड बेहद जरूरी है। इसने लोगों के जीवन को आसान बना दिया है। सरकारी कामकाज, बैंकों के कामकाज के लिए यह अहम दस्तावेजो में से एक बन गया है। इसके बिना कई काम अधूरे रह जाते हैं। आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है। कहीं जाने पर पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड मांगा जाता है। बहुत से लोग ओयो रूम्स या किसी होटल में पहचान पत्र मांगने पर आधार कार्ड थमा देते हैं। ऐसा करने से आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि आधार कार्ड से कोई भी हमारा डेटा चुरा सकता है।

आधार कार्ड से बडे़ बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में जब OYO रूम या फिर होटल बुकिंग के दौरान आधार कार्ड मांगा जाएं, तो मास्क्ड आधाक कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। मास्क्ड आधार कार्ड में आधार कार्ड के 8 डिजिट हाइड होते हैं। ऐसे में आपके आधार कार्ड से फ्रॉड होने से बचा जा सकता है।

क्या होता है मास्कड आधार कार्ड

बता दें कि आधार कार्ड की तरह ही मास्क्ड आधार कार्ड भी एक जरूरी दस्तावेज माना जाता है। जिसका इस्तेमाल हर आईडी प्रूफ के लिए कर सकते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड में आधार नंबर के पहले 8 नंबर्स छिपे होते हैं। जिसका मतलब है कि लोगों को सिर्फ आखिर के 4 अंक ही दिखते हैं। ऐसे में आपका नंबर हाइड होने से आपकी सारी डिटेल्स सिक्योर हो जाती है। इसके बाद कोई भी आपके आधार कार्ड के नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। मास्क्ड आधार कार्ड आपके आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है। आप ट्रेवल करने के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी होटल में बुकिंग करते समय या फिर चेक आउट करते समय वेरिफिकेशन के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। एयरपोर्ट पर भी मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मास्क्ड आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड ?

1 – सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https:uidai.gov.in पर टैप करना होगा।

2 – इसके बाद आपको My Aadhaar ऑप्शन पर जाना होगा।

3 – इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और फिर कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद Send OTP ऑप्शन पर टैप करना होगा।

4 – इसके बाद आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करना होगा।

5 – फिर आपको डाउनलोड ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

6 – इसके बाद चेकबॉक्स में डाउनलोड मास्क्ड आधार ऑफ्शन पर टिक करना होगा।

7 – चेकबॉक्स पर टिक करके सब्मिट ऑप्शन पर टैप करना होगा।

8 – इसके बाद मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।मास्क्ड आधार कार्ड पासवर्ड सिक्योर होगा।

क्या डालना होगा पासवर्ड

पासवर्ड के लिए आपको अपने नाम के चार लेटर और डेट ऑफ बर्थ का मंथ और ईयर डालना होगा।

Rice ATM: इस राज्य के ATM में डालें राशन कार्ड, नोट की जगह मिलेंगे चावल

[ad_2]

Source link

Leave a Comment