[ad_1]
Hot Stocks: ब्रोकरेज फर्मों ने आज मारुति सुजुकी और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर पर दांव लगाया है। वहीं गोदरेज कंज्यूमर के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने सतर्क रहने की सलाह दी है। यूपी सरकार ने हाइब्रिड कारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को माफ करने का ऐलान किया है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी का कहना है कि इस फैसले का मारुति सुजुकी को काफी लाभ हो सकता है। वहीं जेफरीज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर काफी बुलिश है।
Maruti Suzuki के शेयर पर सिटी की राय
ब्रोकरेज ने मारुति सुजुकी के शेयर को 15,100 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि यूपी सरकार ने हाइब्रिज व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन फीस को माफ करने का जो फैसला लिया है, उससे मारुति, टोयटा और होंडा जैसी कंपनियों को लाभ हो सकता है। सिटी ने कहा कि मारुति को इसका सबसे अधिक लाभ हो सकता है क्योंकि कंपनी अभी कई और हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने वाली है। मारुति की कुल बिक्री का 11 फीसदी यूपी से आता है। वहीं यूपी में मारुति का मार्केट शेयर 44 फीसदी है।
Supreme Industries के शेयर पर जेफरीज की राय
ब्रोकरेज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को 5,390 रुपये से बढ़ाकर 6,700 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अप्रैल-मई में हाई बेस के बावजूद इसकी वॉल्यूम ग्रोथ 22 फीसदी रही। वहीं बिक्री 12 फीसदी की दर से बढ़ी और पीवीसी सेगमेंट में अस्थिरता का इसपर असर पड़ा। वैल्यू एडेड सेल्स, अप्रैल-मई में 22 फीसदी बढ़ा। इस सेगमेंट पर फोकस करने से मार्जिन में इजाफा हो सकता है। हाउसिंग, कैपेटिल एक्सपेंडिचर और एग्री थीम के लिए यह कंपनी एक अच्छा दांव है। वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान इसके EPS ग्रोथ 25% से अधिक रहने का अनुमान है।
Godrej Consumer के शेयर पर CLSA की राय
ब्रोकरेज ने गोदरेज कंज्यूमर के शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,079 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि वह कंपनी के प्रति सतर्क है। कीटनाशक कैटेगरी की ग्रोथ संरचनात्मक रूप से धीमी हो रही है। ओवरसीज बिजनेस ठीक दिखने के बावजूद अभी भी करेंसी चुनौतियों का सामना कर रहा है
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
[ad_2]
Source link