Ola Electric IPO: कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 2763 करोड़ रुपये, 2 अगस्त को खुलने वाला है इश्यू – ola electric ipo rs 2763 cr raised from anchor investors opens for subscription on august 2 detail

[ad_1]

Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ खुलने से पहले आज एक अगस्त को एंकर निवेशकों से 2763 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के अनुसार एंकर राउंड में FPI, डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस कंपनियों जैसे कई इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया। यह आईपीओ कल यानी 2 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 6 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। ओला इलेक्ट्रिक इस आईपीओ के जरिए 6145.56 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

Ola Electric IPO: इन एंकर इनवेस्टर्स ने किया निवेश

सर्कुलर के मुताबिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ने 84 फंडों को 76 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 36.35 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जिससे लेनदेन का कुल साइज 2,763 करोड़ रुपये हो गया है। एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी MF, निप्पॉन इंडिया MF, सुंदरम MF, बंधन MF, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड और फिडेलिटी को एंकर राउंड में शेयर आवंटित किए गए हैं।

OLA Electric IPO: प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लिए 72-76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसके तहत 5500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, 645.56 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। इस आईपीओ में निवेशक 195 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 7 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर भाविश अग्रवाल के साथ-साथ सॉफ्टबैंक, टेमासेक, मैट्रिक पार्टनर्स इंडिया जैसे निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो इसमें से 1600 करोड़ रुपये कंपनी R&D पर निवेश करेगी।

OLA Electric का फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2024 में ओला इलेक्ट्रिक घाटा बढ़ा है। कंपनी का कारोबार सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में है। यह ईवी और ईवी के कंपोनेंट्स बनाती है। इसने सात प्रोडक्ट्स पेश कर दिए हैं और चार नए का ऐलान कर दिया है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के हिसाब से ओमनीचैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए ओला इलेक्ट्रिक के पास 870 एक्सपीरिएंस सेंटर्स, 431 सर्विस सेंटर्स हैं। कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है और वित्त वर्ष 2024 में इसका शुद्ध घाटा 1,472.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,584.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 2,782.70 करोड़ रुपये से उछलकर 5,243.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment