Big Stock Today: क्रूड थीम से जुड़े शेयरों में दिखेगा आज एक्शन, इन 2 शेयरों पर भी निवेश से मिलेगा फायदा – action will be seen in stocks related to crude themes today investing in these 2 stocks will also give benefits

[ad_1]

Big Stock Today: फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और कल सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर बंद हुए। सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा गिरता क्रूड बहुत सी भारतीय कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। FMCG सेक्टर आज लीडर के तौर पर उभर सकता है। HUL, एशियन पेंट, पिडिलाइट, इंटरग्लोबल एविएशन outperform कर सकते हैं। अनुज ने कहा कि क्रूड में गिरावट बैंकों के लिए भी एल्गो पॉजिटिव है। बैंक निफ्टी एक अहम स्तर पर है, किसी भी तरह 1000 प्वाइंट की चाल आ सकती है। वहीं बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

वोडाफोन आइडिया (GREEN)

के एम बिड़ला ने कल अतिरिक्त 1.86 करोड़ खरीदे है। वहीं पिलानी इन्वेस्टमेंट ने भी 30 लाख शेयर खरीदें। कुल इक्विटी का 0.3% हिस्से की डील हुई है। कंपनी की कर्ज भुगतान के लिए बैंकों से चर्चा जारी है। बैंकों की तरफ से इंडिपेंडेंट और टेक्नो मूल्यांकन पूरा हुआ। यह शेयर के लिए पॉजिटीव हो सकता है।

फोकस में क्रूड थीम

अनुज सिंघल ने कहा कि क्रूड में नरमी से सबसे ज्यादा फायदा पिडिलाइट, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स जैसे शेयरों को मिलेगा। उनका कहना है कि आज OMCs शेयरों में भी एक्शन दिखेगा। इंडिगो जैसे एविएशन शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है। लिहाजा इन सभी स्टॉक पर आज फोकस करना चाहिए। अनुज के मुताबिक सस्ता क्रूड HUL, मैरिको के लिए अच्छा है।

टाटा मोटर्स पर UBS

यूबीएस ने टाटा मोटर्स पर बिकवाली की राय दी है। उनका कहना है कि JLR डिस्काउंट बढ़ने से क्या निवेशकों को घबराना चाहिए। डिफेंडर, रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट्स मॉडल से ASP को बूस्ट मिला । प्री-कोविड स्तर के नीचे ऑर्डरबुक है। रेंज रोवर पर भी डिस्काउंट बढ़ सकता है। JLR के मार्जिन गिरने से आगे दबाव और बढ़ सकता है। यूबीएस ने स्टॉक पर 825 रुपये का टारगेट दिया है।

सस्ते क्रूड से होगी बुल्स की बल्ले-बल्ले, आज FMCG सेक्टर लीडर के तौर पर उभर सकता है- अनुज सिंघल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment