Bihar: पटना में BJP नेता अजय शाह की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी – bihar patna bjp leader businessman ajay shah murder shot inside milk parlour police hunt to nab accused

[ad_1]

पटना में 13 अगस्त की रात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बीजेपी बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री अजय शाह के रूप में हुई है। वो सह अमूल दूध के कारोबारी भी है। आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास रात के करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। 50 साल के अजय शाह की हत्या क्यों की गई है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हत्या करने के बाद बाइक से पहुंचे दोनों बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी शरत आरएस (Sharath RS) ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि पटना में अपराधियों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों की ओर से आए दिन आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

घर में घुसकर गोली मारकर फरार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 अगस्त की रात 10 बजे अजय शाह अपने अमूल दूध पार्लर में बैठे थे। यही उनका घर भी है। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान पर आ धमके और देखते ही देखते उन्हें दो गोली मार दी। आनन फानन में अजय शाह को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। बीजेपी नेता की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

अपडेट जारी है…



[ad_2]

Source link

Leave a Comment