BLS International Shares: बजट के दिन रिकॉर्ड हाई पर थे शेयर, अब 12% नीचे, अभी और टूटेगा वीजा कंपनी का शेयर?

[ad_1]

BLS International Services Shares: वीजा कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज इस साल जिस दिन बजट पेश हो रहा था, यानी एक फरवरी को, उस दिन रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। उसके बाद से उतार-चढ़ाव के साथ फिलहाल यह 12 फीसदी डाउनसाइड है। क्या शेयरों में और गिरावट आएगी या इस गिरावट को मौके के तौर पर देखना चाहिए? ब्रोकरेज फर्म नुवामा की मानें तो इसे मौके के तौर पर देखना चाहिए क्योंकि मौजूदा लेवल से यह करीब 37 फीसदी उछल सकता है। नुवामा ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। फिलहाल BSE पर यह 379.35 रुपये के भाव पर है।

BLS International Services में निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस

वर्ष 2005 में बनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज राज्यों और सरकारों को वीजा, कांसुलर और सिटिजन सर्विसेज मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2024 में इसे 81 फीसदी रेवेन्यू ग्लोबल वीजा और कांसुलर सर्विस बिजनेस से हासिल हुआ। बाकी 19 फीसदी रेवेन्यू ई-गवर्नेंस और बैंकिंग/बिजनेस करेस्पोंडेंट सर्विसेज जैसी डिजिटल सर्विसेज से आया। वैश्विक स्तर पर यह दुनिया भर में टॉप के तीन वीजा एप्लीकेशन आउटसोर्सिंग कंपनीज में शुमार है। यह 66 देशों से लेकर 46 गवर्नमेंट क्लाइंट्स को सर्विसेज ऑफर करती है और वर्ष 2023 में इसका मार्केट शेयर 12 फीसदी था।

बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स के रिन्यूअल और बढ़ते ट्रैवल के चलते कंपनी का दबदबा मार्केट में बढ़ सकता है। ग्रोथ के लिए कंपनी एसेट लाइट और कैपिटल-एफिशिएंट बिजनेस मॉडल को बनाए हुए अपनी G2C (गवर्नमेंट-टू-सिटीजन) और बैंकिंग करेस्पोंडेंस सर्विसेज को बढ़ा रही है। ब्रोकरेज नुवामा का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-26 के बीच इसकी सेल्स सालाना 30 फीसदी, EBITDA भी 44 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 35 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। EBITDA मार्जिन 4.73 फीसदी उछलकर 25.3 फीसदी पर पहुंच सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है और 518 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

पिछले साल 7 जुलाई 2023 को बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर 205.25 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह 110 फीसदी उछलकर 1 फरवरी 2024 यानी बजट के दिन 430 रुपये के भाव पर पहुंचे थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और उतार-चढ़ाव के साथ फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 12 फीसदी डाउनसाइड है। ब्रोकरेज के मुताबिक अब इसमें रिकवरी के आसार दिख रहे हैं और इस लेवल से यह करीब 37 फीसदी चढ़ सकता है।

140 से अधिक शेयरों ने लगाई 42% तक की छलांग, आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है?

भारत और चीन पर निवेशक लगा रहे दांव, अमेरिका भी छूट जाएगा पीछे, इस कारण बना माहौल पॉजिटिव

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment