[ad_1]
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई सरकार का बजट इस महीने पेश करेंगी। हर बार की तरह इस बार भी बाजार और इंडस्ट्री सरकार से उम्मीदें कर रही है। बॉन्ड मार्केट की वित्त मंत्री से क्या हैं उम्मीदें ये बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े GoldenPi के सीईओ अभिजीत रॉय। अभिजीत का कहना है कि पूरी दुनिया में आर्थिक स्थिति काफी अस्थिर है। बाजार में बहुत ज्यादा अस्थिरता आने पर लोग सुरक्षित निवेश विकल्पों की और रुख करते हैं। ऐसे में गोल्ड में हमें आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। अभिजीत ने कहा कि बॉन्ड मार्केट के लिए बजट से काफी उम्मीदें हैं। हमारे देश में बॉन्ड मार्केट अभी तक काफी शुरुआती अवस्था में था। अभी तक ये कॉर्पोरेट और हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों तक सीमित था। लेकिन अब बॉन्ड मार्केट में तेजी आ रही है।
यह बॉन्ड मार्केट को रिटेल निवेशकों तक ले जाने का एक सही मौका है। हमारी अपेक्षा है कि इस बजट में रिटेल निवेशकों को बॉन्ड में निवेश करने को लिए टैक्स से छूट मिलनी चाहिए। इससे रिटेल निवेशकों का वो पैसा जो बैंक डिपॉजिट या कहीं और लॉक है वो इकोनॉमी में आना शुरू हो जाएगा। अगर हम टैक्स में छूट देंगें तो रिटेल निवेशकों को बॉन्ड मार्केट में निवेश करने के लिए काफी प्रोत्साहन मिलेगा।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को RBI डायरेक्ट से जुड़ने की मिले मंजूरी
इसके अलावा हम विकसित देशों की तरह अपने बॉन्ड मार्केट कई और तरह के बॉन्ड ला सकते हैं। इसमें ग्रीन बॉन्ड और म्युनिसिपल बॉन्ड जैसे कई बॉन्ड हो सकते हैं। देश में इसकी थोड़ी बहुत शुरुआत हो चुकी है। लेकिन हमें इसको रफ्तार देने की जरूरत है। बॉन्ड मार्केट के काफी सारे एसेट क्लॉस में ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से भागीदारी की जा सकती है। इस सहूलियत को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए। आरबीआई रिटेल डायरेक्ट के जरिए अभी रिटने निवेश सॉवरेन बॉन्ड्स के ऑप्शंस में भागीदारी कर पाते हैं। अभी हाल ही में सेबी ने भी एक सर्कुलर जारी किया है। जिसके तहत ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म्स रिटेल निवेशकों को बॉन्ड प्रोवाइड करते हैं। अगर इन ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म्स के जरिए रिटेल निवेशक इन आरबीआई ऑप्शंस में या नॉन-ऑप्शंस मोड में भी भागीदारी कर सकें तो ये बॉन्ड मार्केट के विकास के लिए बहुत अच्छी बात होगी।
[ad_2]
Source link