Dealing Room Check: डीलर्स ने आज दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना कमा कर दे सकते हैं दोनों शेयर – dealing room check dealers made buying in biocon and bullish in voltas know the target price

[ad_1]

Dealing Room Check: बजट के अगले दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव रहा। निफ्टी और बैंक निफ्टी में गिरावट दिखी। हालांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से कुछ सुधार हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी तेजी नजर आई। इसके साथ ही बजट के बाद इंश्योरेंस शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई। ICICI प्रूडेंशियल 8% से ज्यादा तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। मैक्स फाइनेंशियल, HDFC लाइफ और स्टार हेल्थ भी 3 से 5% चढ़कर कारोबार करते नजर आये। पहली तिमाही में बजाज फिनसर्व का मुनाफा 10% तो रेवेन्यू 35% बढ़ा। तिमाही आधार पर Net Earned Premium में 5%की गिरावट रही। रिजल्ट के बाद शेयर 3% से ज्यादा फिसला। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज बायोकॉन और वोल्टाज के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने बायोकॉन (BIOCON) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स ने कहा कि HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स इसके शेयरों में 350-365 रुपये के लक्ष्य दिख रहे हैं।

Taking Stocks: बाजार में लगातार चौथे दिन दिखी मुनाफावसूली, 25 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज कैपिटल गुड्स सेक्टर के दिग्गज शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने वोल्टाज (VOLTAS) के शेयर में पोजीशनल खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में 1550 से 1600 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स का कहना है कि नतीजों से पहले अगस्त सीरीज में नई खरीदारी हुई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

[ad_2]

Source link

Leave a Comment