[ad_1]
Dealing Room Check: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेत हावी नजर आये। TCS, L&T, RIL और MARUTI ने बनाया सबसे ज्यादा दबाव बनाया। लेकिन बैंक निफ्टी नीचे से करीब 500 अंक सुधरकर हरे निशान में आया। मिडकैप, स्मॉलकैप में बिकवाली हावी रही। मेटल, रियल्टी और रियल्टी कंपनियों में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2.5% फिसले। मेटल में नाल्को, टाटा स्टील में सबसे ज्यादा कमजोरी रही। ऑटो में मारुति, M&M टाटा मोटर्स में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। दमदार नतीजों के बाद जोमैटो 12 परसेंट ऊपर चढ़ गया। इधर डीलर्स ने आज यूपीएल (UPL) और इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने केमिकल सेक्टर के शेयर में मंदी करवाई है। डीलर्स ने यूपीएल (UPL) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से इस शेयर में STBT की सलाह यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि कर्ज 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा। कंपनी के मार्जिन पर भी दबाव नजर आया। डीलर्स को लगता है ये शेयर लुढ़ककर कर 525 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज एविएशन सेक्टर के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में गिरावट मुमकिन है। डीलर्स की इसमें STBT की सलाह यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की राय है। शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में OI 6% घटा है। ये शेयर गिर कर 4300 तक फिसल सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
[ad_2]
Source link