Gautam Shah Stocks Picks: IT में 12-15% तक की अपसाइड मुमकिन, ये सेक्टर और स्टॉक्स मचाएंगे बाजार में धमाल – gautam shah stocks picks 12-15 percent upside is possible in it these sectors and stocks will rock the market

[ad_1]

Gautam Shah Stocks Picks: Goldilocks Premium Research के फाउंडर & चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह ने कहा है कि लंबे समय के लिए बाजार में दांव लगाएं। बता दें कि गौतम शाह के पास टेक्निकल रिसर्च में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। गौतम शाह स्टॉक के बड़े ट्रेंड पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। गौतम ने कहा कि बाजार के बड़े ट्रेंड में आई गिरावट महज छोटा सा करेक्शन है। पिछले 3-4 महीनों में ऐसा कई बार हुआ है कि निफ्टी 3-5 फीसदी तक गिरा है। जिसके चलते निवेशक और ट्रेडर्स को लगा कि बाजार में बड़ा करेक्शन आ रहा है लेकिन बाजार नीचे जाकर संभल जाता है। बाजार कंसोलिडेशन मोड़ में चला गया है। निफ्टी 24800 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट बना हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि बाजार इस सपोर्ट लेवल पर किस तरह से रिएक्ट करता है। 24300 के आसपास बेस बना हुआ है।

ये सेक्टर करेंगे आउटपरफॉर्म

गौतम शाह का कहना है कि कंसोलिडेशन वाले बाजार में निवेशकों को स्टॉक और सेक्टर स्पेशिफिक होकर ही निवेश करने की सलाह होगी। उनका कहना है कि मौजूदा बाजार में उन्हें IT, फार्मा, एफएमसीजी , मेटल और केमिकल सेक्टर के स्टॉक पसंद आ रहे है। बीते 1 से डेढ़ सालों में पीएसयू , कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटो सेक्टर जो काफी चले थे उनमें अब बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसके चलते इन सेक्टर से दूर रहने की सलाह होगी।

IT इंडेक्स आउटपरफॉर्म करेगा, 12-15% रिटर्न देगा

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए गौतम ने कहा कि आईटी सेक्टर नए स्ट्रक्चरल ट्रेड में चला गया है। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस ने पिछले 1 से डेढ़ महीने में इन शेयरों ने शानदार मूव दिखाया है। ओवरऑल मार्केट के नजिरए से देखें तो आईटी कंपनियों का वैल्यूएशन मंहगा नहीं है। मिडकैप आईटी कंपनियों में अभी भी वैल्यूएशन के लिहाज से बेहतर नजर आ रही है। गौतम का कहना है कि आगे IT इंडेक्स आउटपरफॉर्म करेगा और इसमें 1 साल में 12-15% तक की रिटर्न देखने को मिल सकती है। लिहाजा आईटी सेक्टर की चुनिंदा शेयरों में खरीदारी करें।

शॉर्ट टर्म में बैंक शेयरों से रहे दूर

बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में हम बैंकिंग सेक्टर से दूर हैं। पिछ ले 2-3 महीनों से बैंक में बुल और बेयर की लड़ाई चल रही है जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में ऊपरी स्तर से बिकवाली और निचले स्तर से बेहतर सपोर्ट दिख रहा है। ऐसे में इस सेक्टर से दूर रहने की सलाह होगी क्योंकि पिछले 4-6 हफ्तों से एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयर एक ही लेवल पर कामकाज कर रहे है।

गौतम ने कहा कि जब तक बैंक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 51750 के स्तर को पार नहीं करता तब तक बैंकिंग शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिहाज से निवेश का कोई मौका नहीं बनता है। लेकिन अगर कोई निवेशक और ट्रेडर्स इस सेक्टर में 6-12 महीने का नजरिया रखकर निवेश करना चाहते है तो बैंकों में खरीदारी करनी चाहिए। क्योंकि मौजूदा बाजार में बैकिंग शेयरों में काफी अच्छा वैल्यू नजर आ रहा है।

मीडियम टर्म के लिए इन स्पेस पर करें निवेश

गौतम ने आगे कहा कि बैंकिंग सेक्टर पर हमारा फोकस फाइनेंशियल सर्विसेस पर ज्यादा रहा है क्योंकि उस सेक्टर में एनबीएफसी, इंश्योरेंस, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती नजर आएगी। मीडियम टर्म के लिए इनमें निवेश किया जा सकता है। उनका कहना है कि NBFCs में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व पसंद है।

इन शेयरों में लगाए दांव

गौतम को आईटी सेक्टर में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस के शेयर पसंद आ रहा है। वहीं मिडकैप स्पेस में उन्हें एलटीआई माइंडट्री, कोफोर्ज का शेयर पसंद आ रहा है। वहीं फार्मा सेक्टर में उन्हें डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, सिप्ला, एलेकम लैब्स, लॉरेस लैब्स जैसे शेयर पसंद आ रहे है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर में उन्हें आईटीसी का शेयर पंसद आ रहा है। उनका कहना है कि मौजूदा स्तर से आईटीसी में 20 फीसदी की मोमेंट आनी चाहिए।

वहीं मेटल और केमिकल्स में जेएसडब्लू स्टील, JSPL, सेल, नाल्को, दीपक नाइट्रेड , एसआरएफ जैसे शेयर में निवेश करें । क्योंकि इन शेयरों में रिस्क रिवॉर्ड काफी बेहतर नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment