[ad_1]
ITR Filing via WhatsApp: इनकम टैक्स का रिटर्न यानी ITR दाखिल करना अब और आसान हो गया है। ऑनलाइन टैक्स-फाइलिंग प्लेटफॉर्म क्लियरटैक्स के जरिए अब वाट्सऐप से भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं। फाइलिंग की जटिल प्रक्रिया के चलते कम आय वाले अधिकतर ब्लू-कॉलर वर्कर्स को आमतौर पर टैक्स रिफंड नहीं मिल पाता है। ऐसे में क्लियरटैक्स ने इसे ड्राइवर, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स, होम सर्विस प्रोवाइडर्स समेत 2 करोड़ से अधिक गिग वर्कर्स की टैक्स फाइलिंग को आसान बनाने के लिए वाट्सऐप फीचर लॉन्च किया है। एआई की मदद से क्वियरटैक्स की नई सर्विस में सीधे वाट्सऐप के जरिए चैट-बेस्ड एक्सपीरिएंस मिलेगा। अभी इसमें आईटीआर 1 और आईटीआर 4 फॉर्म ही भरा जा सकता है।
फीचर्स और फायदे
आईटीआर के लिए क्लियरटैक्स की वाट्सऐप सर्विस अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्रोसेस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यूजर को कहीं दिक्कत नहीं होगा और आसानी से फॉर्म भरकर पेमेंट भी किया जा सकेगा। अगर फिर भी कहीं दिक्कत आती है तो एआई बॉट मदद के लिए है जो प्रोसेस के हर हर स्टेप में गाइड करने के लिए है। खास बात ये है कि एआई पर आधारित यह सिस्टम बता देगा कि कौन-से टैक्स रिजीम में बचत अधिक होगी।
ITR Filing via WhatsApp: कैसे उठाएं सर्विस का फायदा?
क्लियरटैक्स का वाट्सऐप नंबर सेव करके ‘Hi’ भेज दें। अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ समेत 10 भाषाओं में से अपनी भाषा चुन लें। इसके बाद अपना पैन, आधार और बैंक अकाउंट जैसी डिटेल्स दें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स को इमेजेज के जरिए आसानी से अपलोड कर सकते हैं या ऑडियो-टेक्स्ट मैसेज के रूप में भेज सकते हैं। आईटीआर 1 और आईटीआर 4, दोनों फॉर्म भरने में हर कदम पर एआई बॉट मदद करेगा। एक बार फॉर्म भर जाए तो इसे रिव्यू करें और जहां जरूरी हो, उसे एडिट कर कंफर्म कर दें। फिर वाट्सऐप के जरिए पेमेंट कर प्रोसेस को पूरा कर दें। सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन मैसेज आएगा जिसमें पावती संख्या (ऐक्नालिज्मन्ट नंबर) होगा।
[ad_2]
Source link