Joe Biden अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्या अब कोई इंडियन बन सकता है अमेरिका का नया राष्ट्रपति – american president joe biden out of presidential race as democrats kamala harris to be next candidate against trump

[ad_1]

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रेसिडेंट पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बाइडेन की उम्र 81 साल है। पिछले कुछ समय से उनपर लगातार प्रेशर बढ़ रहा था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रेसिडेंट पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जो बाइडेन ने रविवार को X पर अपने इस फैसले की जानकारी दी है। इसके मायने ये हैं कि जो बाइडेन अब डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं हैं।

बाइडेन ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, “मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है कि मैंने अपने जीवन में प्रेसिडेंट बनकर सेवा किया है।” उन्होंने लिखा है, ” मैं पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहता था  लेकिन अब मैं अपने इस फैसले पर विचार करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि इस रेस से निकल जाने में ही देश की भलाई है। मेरे टर्म के बाकी बचे हुए दिनों में मैं अच्छी तरह देश की सेवा करना चाहता हूं। मैं इस हफ्ते देश को अपने इस फैसले का डिटेल बताउंगा।”

जो बाइडेन ने अपने संदेश में कमला हैरिस को थैंक्यू भी कहा है जिससे उम्मीद है कि कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंट पद की नई उम्मीदवार हो सकती हैं।

डेमोक्रेट के नए कैंडिडेट के सामने बड़ी चुनौती

डेमोक्रेटिव पार्टी के नए प्रेसिडेंशियल उम्मीदवार के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं है। क्योंकि उनके सामने ट्रंप की चुनौती तो है ही। इसके अलावा टैक्सपेयर्स, रिप्रेजेंटेटिव और दूसरे सहयोगियों को अपने पाले में करने की भी चुनौती होगी जो लोग बाइडेन के सपोर्ट में हैं।

81 साल के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जून के अंत में ट्रंप के खिलाफ एक बहस में बहुत कमजोर ढंग से अपनी बात रख पाएं। कई बार बाइडेन खोए-खोए नजर आए और कई बार उनके जवाब बहुत हल्के रहे। इस बहस के बाद ही डेमोक्रेट्स के बीच संकट पैदा हो गया था। यहां तक कि उन्हें इस बात का भी डर सता रहा था कि क्या वह ट्रंप का जोरदार ढंग से मुकाबला कर पाएंगे। हालांकि अब देखना है कि डेमोक्रेट्स के नए प्रेसिडेंशियल उम्मीदवार कौन होता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment