[ad_1]
सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आरबीएल बैंक, इंडस टावर्स और मेट्रोपोलिस हेल्थ के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं गोदरेज प्रॉपर्टीज, कैन फिन होम्स, वोडाफोन आइडिया, बंधन बैंक और एबी फैशन एंड रिटेल के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा लॉरस लैब्स, सेल, ओएनजीसी, डिवीज लैब और जायडस लाइफ में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि ग्लेनमार्क फार्मा, अरबिंदो फार्मा, कॉनकोर, युनाइटेड ब्रुअरीज और बीईएल के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24300, 24400 और 24500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24200, 24100 और 24000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52700, 52800 और 53000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 52500, 52400 और 52300 के स्तर पर नजर आये।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Granules India Future : खरीदें – 528 रुपये, टारगेट – 550 रुपये, स्टॉपलॉस – 515 रुपये
TVS Motor Future : खरीदें – 2425 रुपये, टारगेट – 2500 रुपये, स्टॉपलॉस – 2370 रुपये
ITC Future : खरीदें – 433 रुपये, टारगेट – 450 रुपये, स्टॉपलॉस – 425 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Granules India
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने Granules India पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Granules India की जुलाई की एक्सपायरी वाली 530 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 17 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 22 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 13.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
[ad_2]
Source link