NRI इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से UPI के जरिए कर सकेंगे पेमेंट, जानिए इसके नियम और शर्तें – nri may make payment through upi using international mobile number know its rule and regulations

[ad_1]

नॉन-रेजिडेंट इंडियंस (एनआरआई) के लिए अच्छी खबर है। वे विदेश में रहने के दौरान पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। इससे पहले उन्हें यूपीआई से पेमेंट के लिए इंडियन मोबाइल नंबर रखना पड़ता था। कई एनआरआई को अलग-अलग नंबर का इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है।

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस बारे में बताया है। अब 10 देशों में NRI अपने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (NRE) या नॉन-रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) अकाउंट के जरिए पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए इन अकाउंट्स से उनका इंटरनेशन मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए। इससे पहले एनआरआई को यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए विदेश में एक इंडियन मोबाइल नंबर एक्टिव रखना पड़ता था।

ICICI Bank अपने एनआरआई ग्राहकों को अपने iMobile Pay ऐप के जरिए यूपीआई की सुविधा देता है। वे एनआरई या एनआरओ अकाउंट से लिंक्ड इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। अब दूसरे एनआरआई भी यूटिलिटी बिल के पेमेंट या ऑनलाइन खरीदारी के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे। वे इंडियन क्यूआर कोड को स्कैन कर पैसे भी ट्रांसफर कर सकेंगे। किसी यूपीआई आईडी, इंडियन मोबाइल नंबर या इंडियन बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

अभी 10 देशों में NRI को इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए यूपीआई का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई है। इनमें अमेरिका, यूनाइटेड किंग्डम, यूएई, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, ओमान, कतर और सऊदी अरब शामिल हैं। इसके लिए एनआरआई को अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर को NRE या NRO अकाउंट के साथ लिंक करना होगा। बैंक को इस दौरान फेमा जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित कराना होगा।

एनआरआई अपने आईसीआईसीआई आईमोबाइल पे ऐप के जरिए यूपीआई आईडी बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें आईमोबाइल पे ऐप पर लॉग-इन करना होगा। फिर यूपीआई पेमेंट पर क्लिक करना होगा। एसएमएस के जरिए मोबाइल नंबर को वेरिफाइ करना होगा। उसके बाद गो टू मैनेज में माइ प्रोफाइल को सेलेक्ट करना होगा। फिर अपने एआरई या एनआरओ अकाउंट को सेलेक्ट कर यूपीआई आईडी क्रिएट करना होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment