[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (15 सितंबर) रविवर को झारखंड के जमशेदपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम के आने से देशवासियों को कई सौगात मिलेगी। पीएम मोदी टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर 6 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 660 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद पीएम टाटानगर में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को मंजूरी पत्र भी सौंपेंगे। इस योजना में 2 करोड़ लोगों को पक्के मकान मिलेंगे। पीएम मोदी नई दिल्ली से रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
टाटा नगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम खत्म करने के बाद पीएम मोदी रोड शो करेंगे। यह रोड शो बिष्टुपुर मेन रोड से होते हुए गोपाल मैदान तक होगा। इसके बाद पीएम मोदी 11 बजे गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ‘पीएम मोदी 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अपडेट जारी है….
[ad_2]
Source link