Share Market: सेंसेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर बंद, निवेशकों की एक दिन में ₹2.74 लाख करोड़ हुई कमाई

[ad_1]

Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी आज 15 जुलाई को अपने नए उच्चतम स्तर पर बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 2.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बेंचमार्क इंडेक्सों में मामूली बढ़त दर्ज की गई। हालांकि बाजार के मिडकैप सेगमेंट में अच्छी बढ़त देखी गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी चढ़ा। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस, एनर्जी, रियल्टी और फार्मा में शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। दूसरी ओर आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18% की तेजी के साथ 80,664.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 81.75 अंक या 0.33% की तेजी के साथ 24,583.90 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 24,635.05 अंक का नया उच्चतम स्तर छुआ।

निवेशकों ने ₹2.74 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 जुलाई को बढ़कर 455.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 12 जुलाई को 452.38 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.74 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में सबसे अधिक 2.72 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद एनटीपीसी (NTPC), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई और ये 0.85% से लेकर 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 13 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट्स (Asian Paints) का शेयर 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा टाटा स्टील (Tata Steel), एक्सिस बैंक (Axis Bank), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर क्रमश: 0.43% से लेकर 1.01% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex14

2,039 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,168 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,039 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,001 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 128 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 304 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 34 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex14f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Jupiter Wagons के शेयरों में 4% की रैली, एक साल में 290% चढ़ा स्टॉक, क्या है वजह?

[ad_2]

Source link

Leave a Comment