Stocks To Watch: शेयर बाजार में 8 जुलाई को इन स्टॉक्स पर रह सकती है खास नजर

[ad_1]

शेयर बाजार में 8 जुलाई को कारोबारी सत्र में इन कंपनियों के शेयरों पर रहेगी नजर:

इंडसइंड बैंक: जून तिमाही में बैंक के एडवांस में सालाना 16% ग्रोथ। डिपॉजिट में 15% की बढ़ोतरी। इस दौरान CASA रेशियो 36.7% रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 39.9% था।

टाइटन: जून तिमाही में कंपनी के डोमेस्टिक ज्वैलरी ऑपरेशन में 8% की ग्रोथ रही। कुल ग्रोथ सालाना आधार पर 9% रही। वॉच और वियरेबल बिजनेस में पिछले साल के मुकाबले 15 पर्सेंट की ग्रोत रही।

मैरिको: कंसॉलिडेटेट रेवेन्यू हाई सिंगल डिजिट में रही और बाकी साल में भी तेजी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन भी सालाना आधार पर बेहतर रहने का अनुमान है।

डाबर: मांग में तिमाही आधार पर सुधार के संकेत मिल रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांग तेज हो रही है। आने वाले महीनों में इसमें और बेहतरी देखने को मिल सकती है। कंपनी का कंसॉलिटेडेट रेवेन्यू हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है, जबकि भारत के बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में ग्रोथ रह सकती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा: जून तिमाही के दौरान डोमेस्टिक एडवांस में पिछले साल के मुकाबले 8.5% की बढ़ोतरी रही और यह आंकड़ा 8.82 लाख करोड़ रुपये है। इस दौरान रिटेल एडवांस 20.8% बढ़कर 2.22 लाख करोड़ रुपये रहा।

अदाणी विल्मर: हर कैटगरी में बेहतर मार्केटिंग की वजह से कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 13% रही। ब्रांडेड एक्सपोर्ट्स में सालाना आधार पर 36% की बढ़ोतरी देखने को मिली। फूड एंड एफएमसीजी बिजनेस में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 23% की ग्रोथ रही।

इंडियन बैंक: जून तिमाही में कंपनी की बिजनेस ग्रोथ सालाना आधार पर 10.9% रही और यह आंकड़ा 12.21 लाख करोड़ रुपये था। कुल डिपॉजिट में 9.5% की बढ़ोतरी हुई और यह 6.81 लाख करोड़ रुपये था। ग्रॉस एडवांस 12.7% बढ़रप 5.4 लाख करोड़ रुपये रहा।

बंधन बैंक: रतन कुमार केश को 10 जुलाई 2024 से 3 महीने के लिए अंतरिम एमडी और सीईओ बनाया गया है।

न्याका: जून तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ तकरीबन 22%-23% रहने का अनुमान है। इस दौरान ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू ग्रोथ 20%-25% रह सकती है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment