Tunwal E-Motors IPO Listing: 8% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, फिर मुनाफावसूली के दबाव में लोअर सर्किट – budget 2024 day tunwal e-motors ipo listing shares debut at 8 percent premium tunwal e-motors share price slips

[ad_1]

Tunwal E-Motors IPO Listing: आज बजट पेश होने के दिन ईवी कंपनी टुनवाल ई-मोटर्स (Tunwal E-Motors) के शेयरों की NSE के SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 12 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 59 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 64 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 8.47 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Tunwal E-Motors Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में गायब हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 60.80 रुपये (Tunwal E-Motors Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 3.05 फीसदी मुनाफे में हैं।

Tunwal E-Motors IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

टुनवाल ई-मोटर्स का ₹115.64 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-18 जुलाई तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 12.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 16.64 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 81.72 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 57.50 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आरएंडडी, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Tunwal E-Motors के बारे में

दिसंबर 2018 में बनी टुनवाल ई-मोटर्स दोपहिया इलेक्ट्रिक वीईकल (EV) कंपनी है। इसने स्थानीय मार्केट में 23 से अधिक मॉडल पेश कर दिए हैं। देश के 19 राज्यों में इसके पास 256 से अधिक डीलर्स हैं। इसकी मैनुफैक्चरिंग यूनिट सीकर के पलसाना में है जिसीक प्रोडक्शन क्षमता 41000 यूनिट्स बनाने की है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 2.34 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 3.72 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 11.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 6 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 105.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment