[ad_1]
ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार में कंसलिडेशन देखने को मिल रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा हैं। ICICI BANK, भारती एयरटेल, L&T और रिलायंस ने बाजार को सपोर्ट दिया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा हैं। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली। Britannia Industries, SBI Life Insurance, Divis Labs , Shriram Finance, Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Tata Motors, Eicher Motors, Maruti Suzuki, Adani Ports और BPCL टॉप लूजर रहा। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल को बायोकॉन और रेमको सीमेंट का शेयर पसंद आ रहा है।
बायोकॉन (Biocon)
अनुज सिंघल ने Spotlight Stocks के तौर पर इस दिग्गज फार्मा कंपनी के शेयर को चुना है। उनका कहना है कि बायोकॉन में शानदार मोमेंटम दिख रहा है। लगातार छठे हफ्ते तेजी का मूड नमें नजर आ रहा है। करीब 4 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। कुछ दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम दिख रहा है। साल की ऊंचाई पर भाव पहुंचे है। वायदा में दूसरे दिन लॉन्ग सौदे बने है।
अनुज सिंघल का कहना है कि रैमको सीमेंट का शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। 5 हफ्तों से स्टॉक में तेजी का मोमेंटम देखने को मिल रहा है। स्टॉक 200 WMA पार होने के कगार पर है। दूसरे हफ्ते तेजी दिख रही है। कल 5 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम है। 82% डिलिवरी उठी है। वायदा में दूसरे दिन लॉन्ग सौदे बने है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
[ad_2]
Source link