सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, 33 लोग गिरफ्तार, गृह मंत्री मौके पर पहुंचे – ganesh pandal in surat stones pelted lalgate-area-created-ruckus police violence lathi charge many arrested

[ad_1]

महाराष्ट्र, गुजरात समेत देशभर में इस समय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। लोग बप्पा की आस्था में सराबोर हैं। इसबीच सूरत के लालगेट इलाके के सैयदपुरा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने गणपति पंडाल पर पथराव कर दिया। इससे माहौल गरम हो गया। रातभर हंगामा हुआ। इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश देखा गया। विरोध में सैकड़ों लोग सैयदपुरा थाने के बाहर जमा हो गए। बढ़ते तनाव को देखते हे मौके पर स्थानीय विधायक भी पहुंच गए। स्थिति को संभालने की कोशिश की गई। पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों के ऊपर लाठी चार्ज का भी इस्तेमाल किया। वहीं आंसू गैस भी छोड़ी गई।

अपडेट जारी है….

[ad_2]

Source link

Leave a Comment