[ad_1]
iPhone-maker Apple News: पहली बार एपल आईफोन के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल भारत में ही बनाने वाली है। इसकी शुरुआत आईफोन के आने वाली 16 सीरीज से होगी। जानकारी के मुताबिक यह अपने आने वाले आईफोन 16 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स को फॉक्सकॉन के साथ मिलकर भारत में एसेंबल करेगी। कंपनी चीन के बाहर अपने प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की योजना के तहत यह काम करेगी। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्र के मुताबिक पिछले दो साल से कंपनी अपने प्रो मॉडल्स को यहां बनाने पर विचार कर रही है। अब कंपनी आईफोन 16 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को यहीं बनाएगी ताकि जब ये लॉन्च हों तो ये यहां उपलब्ध हो जाएं। एपल का आईफोन 16 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकता है।
iPhone 15 को पहले ही कर चुकी है असेंबल
पिछले साल एपल ने भारत में ही आईफोन 15 एसेंबल किया था और जब दुनिया के बाकी देशों में यह उपलब्ध हुआ था और पहले ही दिन से ही। कंपनी ने भारत में सिर्फ आईफोन 15 के बेस मॉडल ही नहीं तैयार किए बल्कि इसने पेगाट्रन में आईफोन 15 को भी स्थानीय स्तर पर तैयार किया। सूत्रों के मुताबिक फॉक्सकॉन की तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर में जो फैसिलिटी है, उसमें जल्द ही आईफोन 16 के प्रो मॉडल्स के लिए न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (NPI) प्रोसेस शुरू किया जाएगा। इसके बाद एक बार फोन लॉन्च हो गया तो यहां बड़े पैमाने पर इसका प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। सूत्र के मुताबिक आईफोन 16 सीरीज जब उपलब्ध होगा तो शुरुआत में इसके प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को आयात किया जा सकता है। हालांकि एपल भारत में ही बने इन मॉडल को इसी वित्त वर्ष में मार्केट में उतार देगा। कंपनी का मानना है कि आईफोन 16 सीरीज की डिमांड में इजाफा हो सकता है और इसीलिए इस वर्ष 2024 में कंपनी 9 करोड़ यूनिट्स तैयार कर रही है जोकि आईफोन 15 सीरीज से करीब 10 फीसदी अधिक है।
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Apple की कितनी है हिस्सेदारी
काउंटरप्वाइंट के मुताबिक भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एपल की हिस्सेदारी करीब 6 फीसदी है। पिछले साल वर्ष 2023 में स्मार्टफोन के रेवेन्यू में एपल की हिस्सेदारी 23 फीसदी रही जबकि 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग दूसरे स्थान पर खिसक गई। एपल ने पिछले साल 1 करोड़ से अधिक आईफोन भेजे जबकि 2022 में यह आंकड़ा 60 लाख था। एपल भारत में अपना प्रोडक्शन बेस बढ़ा रही और इसका लक्ष्य है कि अगले तीन से चार साल में अपना एक-चौथाई आईफोन यहीं बनाए जोकि अभी 14 फीसदी ही है। इकनॉमिक सर्वे 2023-24 की रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने वित्त वर्ष 2024 में 1400 करोड़ डॉलर के आईफोन भारत में बनाए थे।
[ad_2]
Source link